दोस्तों अगर आप जॉब तलाश रहे हैं. तो CIET (Central Institute of Education Technology) द्वारा अपने यहाँ ये Vacancies निकाली गई हैं. आज हम आपको इस पोस्ट Job Vacancies in CIET 2021, जॉब Alert for Senior Technical Consultant in CIET जुलाई 2021 में CIET द्वारा जारी notification और vacancies के बारे में जानकारी देते हैं. हमारी इस पोस्ट के जरिये आज आप सरकारी नौकरी की जानकारी यानि कि govt. Job की जानकारी पायेंगे.
CIET–NCERT द्वारा जारी notification No. F. 3-47/2020-21/CIET(P&RD) में in job vacancies के बारे में सूचना निकाली गई है. आप इस लिंक https://ncert.nic.in/pdf/announcement/vacancies/projectstaffvacancy/Advertisement_for_various_post_at_CIET-NCERT.pdf पर क्लिक करके इस notification के बारे में सारी जानकारी पढ़ सकते हैं.
इस notification में Senior Technical Consultant, Technical Consultant और Data Science Specialist सहित कुल नौ पदों के लिए करीब 25 vacancies निकाली गई हैं. नीचे दिए इन सभी पदों के लिए कैंडिडेट 30 जुलाई, 2021 तक online CIET.NIC.IN पर जाकर apply कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- नौकरी में प्रमोशन पाने के बेहतरीन तरीके
Total Vacancies in CIET–NCERT-2021
Contents
- 1 Total Vacancies in CIET–NCERT-2021
- 1.1 1. Senior Technical Consultant vacancy in CIET
- 1.2 2. Technical Consultant vacancy in CIET
- 1.3 3. Data Science Specialist vacancy in CIET
- 1.4 4. Data Analyst (Data Management, Analysis, Reporting) in CIET
- 1.5 5. Mobile Apps Specialist vacancy in CIET
- 1.6 6. Social Media Manager vacancy in CIET
- 1.7 7. Graphic Designer vacancy in CIET
- 1.8 8. Accountant vacancy in CIET
- 1.9 9. Office Assistant vacancy in CIET
दोस्तों इस notification के द्वारा CIET ने निम्नलिखित पदों के लिए vacancies निकाली हैं.
1. Senior Technical Consultant vacancy in CIET
इस पद के लिए 2 पोस्ट की vacancy है तथा इस पद पर वेतनमान- 60,000 रूपये है. तथा इस पद के लिए योग्यता A Master Degree in Computer Science/Computer Application/Information Technology with minimum 55% marks है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले के पास कम से कम 5 से 7 साल का अनुभव होना चाहिए.
2. Technical Consultant vacancy in CIET
करीब 10 पद इस पोस्ट के लिए खाली हैं. जिनका वेतनमान- 45,000 रूपये है. इस पद की योग्यता उपरोक्त या फिर A Bachelor’s degree in IT/Computer Sc./Computer Application/Computer Engineering from a recognized University/Institute with minimum 55% marks है. और 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
3. Data Science Specialist vacancy in CIET
इस पोस्ट के लिए भी 2 पद खाली हैं. और वेतनमान- 45,000 रूपये ही है. योग्यता ,Master Degree in Data Science/ Information and Data Management/Computer Science/Computer Application/Information Technology from a recognized University/Institute, with minimum 55% marks है. 3 साल का अनुभव भी इस पोस्ट के लिए भी चाहिए.
4. Data Analyst (Data Management, Analysis, Reporting) in CIET
2 पद ही इस पोस्ट के लिए भी हैं. वेतनमान- 45,000 है तथा योग्यता Masters degree in Statistics/Mathematics (with sound knowledge of advanced level statistics) from a recognized institute/university with minimum 55% marks के साथ 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विंडोज 11 की ये हैं खास खूबियां

5. Mobile Apps Specialist vacancy in CIET
2 ही पद इस पोस्ट के लिए हैं. जिनका वेतनमान भी 45,000 रूपये ही है. इस पद के लिए योग्यता Bachelor’s/Master’s degree in IT/Computer Science/Computer Application/Computer Engineering or related field with minimum 55% marks तथा 3 से 5 साल का अनुभव भी.
6. Social Media Manager vacancy in CIET
इस पोस्ट के लिए भी 2 पद ही हैं. और वेतनमान- 45,000 रूपये है. 3 से 5 साल के अनुभव के साथ योग्यता : Master’s degree in Computer Applications/Computer Science/IT/ Mass Communication or related field with minimum 55% marks होनी चाहिए.
7. Graphic Designer vacancy in CIET
इस पोस्ट के लिए 3 पद खाली हैं जिनका वेतनमान- 35,000 रूपये है. अनुभव 3 से 5 साल और योग्यता Master’s degree in Design/ Multimedia/ Visual Art/ Graphics/ Animation with minimum 55% marks होनी चाहिए.
8. Accountant vacancy in CIET
केवल 1 पद की जगह है इस पोस्ट के लिए जिसका वेतनमान- 35,000 रूपये है. 2 साल के अनुभव के साथ इस पोस्ट के लिए योग्यता Graduation/Post Graduation Degree in Commerce/ Mathematics Experience with minimum 55% marks होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- घर बैठे ऐसे कमायें पैसे
9. Office Assistant vacancy in CIET
केवल 1 पोस्ट ही इस पद के लिए भी खाली है. तथा वेतनमान 25,000 रूपये है. अनुभव 2 साल और योग्यता Graduation/Post graduation degree in any discipline with minimum 55% marks होनी चाहिए.
..धन्यवाद
…दोस्तों इस पोस्ट को आप Facebook, WhatsApp पर शेयर भी कर सकते हो कोई मना नहीं करेगा तथा कुछ और लोगों का भी भला हो जायेगा.