दोस्तो Freelancing बहुत अच्छा साधन है बिना किसी की नौकरी किए पैसे कमाने का. अगर आप खुद के मालिक बनकर पैसा कमाना चाहते हैं. अगर आप नहीं चाहते किसी की नौकरी करना. तो Freelancing से पैसे कैसे कमाएं की यह जानकारी जरूरु पढ़ें.
Freelancing आज के युवाओं का पसंदीदा क्षेत्र है. आज युवा जो किसी के बंधन में रहकर काम नहीं करना चाहते. वो Freelancing के क्षेत्र में ही जाना पसंद करते हैं. इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएँगे कि Freelancing क्या है. और इसमें कैसे काम होता है.
फ्रीलान्सिंग काम करने में आपको काम करने की पूरी आजादी रहती है. आप अपनी स्किल के हिसाब से अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं. और इसमें आपकी क्षमता के हिसाब से आपको मेहनताना मिलता हैं.
Freelancing क्या है- (Freelancing Meaning in Hindi)
Contents
दोस्तो जैसा कि आप जानते हैं हिंदुस्तान बहुत ही बड़ा देश हैं. हर साल लाखों युवा नौकरी के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन सबको नौकरी मिलना हमारे देश में मुमकिन नहीं है. ऐसे बहुत से युवा हैं जो हर साल How to earn money online नेट पर सर्च करते हैं. उनके इसी प्रश्न का एक जबाब है Freelancing. जी हाँ फ्रीलान्सिंग से भी बड़ी आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं. तो अब आप ये जरूर जानना चाहोगे कि आखिर Freelancing क्या है. तो चलिये मैं आपको बिलकुल आसान शब्दों में समझाता हूँ.
मान लीजिये आपके अंदर कोई हुनर कोई स्किल है. जैसे आप design, पेंटिंग, voice over, proof reading, music, DTP आदि बहुत अच्छी तरह जानते हैं. अब इनमें से किसी को भी कोई काम कराना है. तो आप उसके लिए बिना उसकी नौकरी किए ये काम कर दोगे. और वो उसके बदले आपको पैसे दे देगा बस इसी को Freelancing कहते हैं.
आप Freelancing Course भी कर सकते हो. जो आपकी बहुत मदद करेगा Freelancing Career बनाने में. आप Freelance Designer या Freelance developer बनकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हो. Freelancing during Covid बहुत अच्छा साधन है घर बैठे पैसे कमाने का.
Freelancing कैसे कर सकते हैं ( How to Start Freelancing)
फ्रीलान्सिंग करने के दो तरीके हैं. जैसा कि आज के समय में ज़्यादातर बीजनिस और ज़्यादातर प्रॉफ़ेशन में है. ठीक ऐसे ही Freelancing Business या Freelancing Career में है. Freelancing भी दो तरीके से कर सकते हैं.

पहला online Freelancing
Freelancing earn Money का पहला तरीका है ये. आप Online Freelancing करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपको पहले यहाँ कुछ मेहनत करनी होगी. खुद को और खुद के टेलेंट को साबित करना होगा. इसमें आपको कुछ समय लग सकता है. इसके लिए आपको कुछ वैबसाइट से जुड़ना होगा. या आप कुछ Freelance Network से भी जुड़ सकते हैं.
ये वैबसाइट आपको as a Freelancer काम करने का मौका देती हैं. आप इन साइट से जुड़कर अलग अलग तरह की फील्ड में जिसमें आपका हुनर है पैसा कमा सकते हैं. इसमें सबसे अच्छी बात समय की कोई पाबंदी नहीं होती इसके लिए आप जब चाहो काम कर सकते हो. अगर आपका स्किल अच्छा है तो आप इसमें घंटे के 50 से 100 डॉलर भी कमा सकते हो. आपको इन वैबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है. और जैसा मांगा जाय उसी प्रारूप में बिलकुल सही जानकारी भरनी है.
ये वैबसाइट बस एक मिडिएटर की तरह काम करती हैं. इन्हें Freelancing Site बोलते हैं. इस साइट पर दोनों लोग होते हैं. काम करने वाले और काम कराने वाले यह साइट बस दोनों को मिलाती है. काम कराने वाला इस साइट पर अपना काम पोस्ट कर देता है. और करने वाला उस काम को कर देता है. कराने वाला काम के बदले उसे पैसे दे देता है. और वैबसाइट दोनों से कुछ कमीशन ले लेती है.

अगर आप Freelancing Site जैसे Fiverr या Upwork जैसी साइट से जुड़ना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको इन पर अपना अकाउंट बनाना होगा. अपनी प्रोफ़ाइल को बिलकुल कंप्लीट रखना होगा. फिर इसमें स्किल चुनें जिसमें आप एक्सपर्ट हों. इस तरह आप इन साइट के साथ जुड़ सकते हैं.
दूसरा Offline Freelancing
Offline Freelancing दूसरा तरीका है फ्रीलान्सिंग करने का. ऐसा नहीं है कि जो लोग Online Freelancing नहीं कर सकते, उनके लिए फ्रीलान्सिंग करने का और कोई तरीका नहीं हैं. ऑफलाइन फ्रीलान्सिंग करके भी आप काफी पैसा कमा सकते हैं.
इसमें सबसे बड़ा फर्क बस ये है कि. इसमें आपके पास काम कराने वाले को लाने के लिए वैबसाइट की तरह कोई मीडिएटर नहीं होता. यहाँ आपके खुद के संबंध ही काम आते हैं. आगर आपके अंदर अच्छी स्किल है तो आप ऑफलाइन फ्रीलान्सिंग से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो.
भारत जैसे देश में तो आज भी ऑफलाइन फ्रीलान्सिंग बहुतायत में होती है. इसमें फ्रीलान्स करने वाला और कराने वाला अक्सर एक दूसरे को फ़ेस टू फ़ेस जानते हैं. इसलिए इसमें जैसा काम वैसे पैसे मिलने के ही चांस रहते हैं. और अपना काम हमेशा इंप्रूव करते रहना होता है.
तो दोस्तो जो लोग ये जानना चाहते हैं कि Freelancer कैसे बनें. उनको ऊपर दी हुई जानकारी से काफी हेल्प मिलेगी. और Freelancer में काम कैसे करें किन किन तरीकों से करें ये भी आइये जानते हैं.
Online Freelancing करने के तरीके-
वैसे तो Online फ्रीलान्सिंग करने के बहुत तरीके हैं. जिनमें से मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण तरीके बता रहा हूँ.
- Ad डिज़ाइनिंग
- Web डिज़ाइनिंग
- Voice Over
- Cover डिज़ाइनिंग
- Social Media हैंडिलिंग
- Image डिज़ाइनिंग
- पेंटिंग
- Photoshop वर्क
- राइटिंग
- Video मेकिंग
- म्यूजिक
- Video एडिटिंग
- DTP
- Book डिज़ाइनिंग
- Freelance Marketing
- ब्लॉग राइटिंग
Offline Freelance करने के तरीके
- Proofreading
- Freelance Photography
- Book एडिटिंग
- Book राइटिंग
- Freelance Lawyer
- फ्रीलान्स मॉडल
- फ्रीलान्स Tutor
Conclusion
मित्रो मैंने पूरी कोशिश की है कि Freelancing से पैसे कैसे कमाएं. इसकी अधिक से अधिक जानकारी आपको दूँ. आशा करता हूँ जानकारी आपके काम आएगी. फिर भी अगर आप और कुछ जानना चाहते हैं. या आपका कोई सुझाव है, या आपको ये पोस्ट कैसी लगी ये हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं. आपके कमेंट से हमें हौसला मिलता है और हम आपके लिए और अधिक फायदे की जानकारी लाने के लिए प्रेरित होते हैं.
अगर आप चाहते हैं इस जानकारी का आपके मिलने वाले, आपके मित्र या रिस्तेदार भी फायदा उठाएँ. तो इस पोस्ट को Social मीडिया साइट जैसे Facebook, Whatsapp के नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके जरूर शेयर करें, धन्यबाद.