भारत में FASTag पूरी तरह प्रचलन में आ चुका है. इसलिए आज की हमारी ये पोस्ट FASTag क्या है, कैसे काम करता है, जानें इसके फायदे और कहां से आसानी से खरीदें. आपको इसके बारे में बहुत सी जानकारी देने वाली है. हो सकता है आप भी अब तक अपनी गाड़ी में FASTag लगवा चुके हों. यह एक जनवरी 2021 से पूरी तरह अनिवार्य हो चुका है.
FAStag पूरी तरह प्रचलन में आने बाद भी. इसके बारे में कई सवाल मन में आते हैं. जैसे कि FASTag क्या होता है, क्यों आया FASTag, कहां से खरीदें FASTag, FASTag कैसे रिचार्ज करें, अगर FASTag नहीं हुआ तो क्या होगा आदि आदि.
पिछले कुछ महीनों से आपने यात्रा के दौरान देखा होगा. हाईवे पर टोल प्लाज़ा पर आपको बड़े-बड़े FASTag को बोर्ड दिखाई देते होंगे. पहले टोल प्लाज़ा पर बहुत भीड़ हो जाया करती थी. जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी. क्योकिं हाईवे पर सारी टोल वसूली कैश से ही होती थी.
जबसे FASTag सिस्टम शुरु हुआ तब भी सरकार ने एक लेन कैश से टोल चुकाने वालों के लिए रखी हुई थी. लेकिन अब सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से पूरी तरह कैश से टोल कलेक्शन समाप्त कर दिया है. जिससे अब FASTag सबके लिए अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है जब आपका मोबाइल खो जाये तो कैसे खोजेंगे
FASTag क्या है– What is FASTag
Contents
FASTag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. जो नेशनल हाईवे के टोल प्लाज़ा पर काम आता है. टोल प्लाज़ा पर होने वाली कलेक्शन की परेशानियों से बचने के लिए. तथा कैश कलेक्शन के दौरान लगने वाली लाइनों से मुक्ति के लिए. National Highway Authority of India द्वारा यह सिस्टम विकशित किया गया है. इस सिस्टम को NHAI द्वारा 2014 में शुरू किया गया था.
टोल प्लाज़ा पर लगे सेंसर द्वारा FASTag को स्कैन करके. टोल पर लगने वाली राशी अपने आप अकाउंट से deduct हो जाती है. FASTag online ही toll कलेक्शन की स्कीम है जो टोल पर लगने वाली लाइन से यात्रियों को मुक्ति दिलाती है.
ये भी पढ़ें- जानिए कैसे अंधेरे में राह दिखाता है ये खास हेलमेट

FASTag कैसे काम करता है- How FASTag Works
FASTag Device में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. यह टेक्नोलॉजी काफी मजबूत होती है. FASTag को गाडी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. आप जब सफ़र करते हैं. और जैसे ही टोल पर पहुंचते हैं. तो टोल प्लाज़ा पर लगे सेंसर आपकी गाड़ी की स्क्रीन पर लगे फास्टेग को रीड कर लेता है.
और इस तरह आपके फास्टेग से जुड़े हुए अकाउंट से शुल्क के पैसे कट जाते हैं. और इस तरह आपके टोल प्लाज़ा पर रुके बिना ही टोल का भुगतान हो जाता है. अभी तक फास्टेग की वैधता पांच वर्ष है. पांच वर्ष के बाद आपको नया फास्टेग इशू कराके गाड़ी पर लगाना होगा.
जब भी FASTag में बैलेंस कम होगा. आपको अपना FASTag recharge करवाना होगा.
ये भी पढ़ें- ये है खर्राटे रोकने का आसान तकनीकी इलाज
FASTag कैसे खरीदें- How to get FASTag
फास्टेग खरीदने के कई तरीके हैं. आप डायरेक्ट किसी भी बैंक (जैसे- एसबीआई, आईसीआईसीआई, HDFC, आदि) से फास्टेग खरीद सकते हैं. जिसमें आपका खाता हो. इस स्थिति में फास्टेग सीधे आपके खाते से लिंक हो जाता है. और शुल्क सीधे आपके खाते से deduct हो जाता है.
इसके आलावा आप FASTag Paytm से भी खरीद सकते हैं. और ऐसी स्थिति में यह आपके Paytm वालेट से लिंक हो जाता है. और शुल्क आपके वालेट से ही deduct होता है. अगर आप FASTag buy online करना चाहते हैं. तो वे भी ई-कॉमर्स साईट जैसे- फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और Paytm से खरीद सकते हैं.
FASTag के फायदे- benefits of FASTag
फास्टेग के कई फायदे हैं. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा देश के टोल प्लाजाओं पर शुरू किया गया यह सिस्टम लोगों के कई फायदों के लिए है. लोगों को टोल प्लाज़ा पर लम्बी लाइनों से निजात मिलती है. तथा कैश कलेक्शन के दौरान खुले पैसों के झंझट से भी छुटकारा मिलता है. टोल प्लाज़ा पर फास्टेग से आपका समय तो बचता ही है साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की भी बचत होती है. इतना ही नहीं बीच-बीच में फास्टेग में कैशबैक की स्कीम का भी फायदा मिलता है. जिसमें आपको आपके टोल शुल्क पर कुछ कैशबैक मिलता है.
ये भी पढ़ें- ये है ख़ास इलेक्ट्रोनिक स्किन जो करेगी कमाल की मदद
FASTag की कीमत क्या है- How much does FASTag Cost
वैसे तो फास्टेग की कोई फिक्स cost नहीं है. इसकी अलग-अलग वाहन के हिसाब से कीमत है. कार, जीप, बस, ट्रैक जैसा वाहन वैसा ही शुल्क और कीमत. आप जहां से भी फास्टेग खरीदते है, चाहे वह कोई बैंक हो या online ई-कॉमर्स साईट. सबकी अपनी-अपनी नीतियां हैं.

आजकल फास्टेग टोल प्लाज़ा पर भी तुरंत मिल जाते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप किसी टोल से Paytm के द्वारा फास्टेग खरीदते हैं. तो उसका एजेंट आपसे तीन सौ रूपये चार्ज करेगा. आपकी गाड़ी की RC की एक copy लेके तुरंत वह फास्टेग शुरू हो जाता है. और उस तीन सौ रूपये में से 150 रूपये तुरंत ही आपके वालेट में जुड़ जाते हैं. इस तरह देखा जाए तो आपके FASTag की कीमत केवल 150 रूपये पड़ती है.
कितनी गाड़ी पर काम करेगा एक FASTag
वैसे तो एक गाड़ी पर एक ही फास्टेग होता है. और यह फास्टेग उसी गाड़ी पर काम करता है जिसके लिए जारी किया गया है. कुछ लोग ये सोचते हैं कि वो एक फास्टेग खरीद लें और अगर उन पर एक से ज्यादा गाड़ी हैं तो सबका काम उसी एक फास्टेग से चल जाएगा.
लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. क्योंकि आपकी गाड़ी का नंबर आपके डिजिटल डाटा में अंकित है. और जब आपकी गाड़ी टोल पार करती है तो उसका मेल खाना जरुरी होता है.
अगर आपका पहला फास्टेग ख़राब हो जाये या गायब हो जाये तो आप दूसरा फास्टेग ले सकते हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में जैसे ही आपका दूसरा फास्टेग चालू होगा पहला स्वतः ही निष्क्रिय हो जायेगा.
ये भी पढ़ेगा- ये है कमाल का स्मार्ट पेन लिखेगे कागज पर और आ जायेगा फ़ोन में
FASTag नहीं है तो क्या होगा?
अगर आपकी गाड़ी पर फास्टेग नहीं लगा है. तो एक जनवरी 2021 के बाद आपको टोल के साथ-साथ जुर्माना भी चुकाना होगा. इसलिए जहां तक हो सके बिना फास्टेग गाड़ी लेकर हाईवे पर ना जायें.
और अगर आपको बिना फास्टेग मजबूरन जाना पड़ रहा है तो आप टोल क्रॉस करने से पहले FASTag खरीद कर उसे चालू कराकर फिर टोल क्रॉस करके जुर्माने से बच सकते हैं. क्योंकि आजकल FASTag on toll भी मिलते हैं तो जो बमुश्किल 10 मिनट में ही एक्टिव हो जाते हैं.
Conclusion
दोस्तों आपको आजकी हमारी ये पोस्ट FASTag क्या है, कैसे काम करता है, जानें इसके फायदे और कहां से आसानी से खरीदें कैसी लगी. हमारी यही कोशिश रहती है कि आपको इसी तरह की सही और अच्छी-अच्छी जानकारियां देते रहें. जो आपके फायदे की हों. आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी या आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताएं.
अगर आप यह जानकारी और भी अपने मिलने वालों तक पहुँचाना चाहते हैं. तो कृपया नीचे दिए सोशल मीडिया लिंक जैसे Facebook, WhatsApp पर क्लिक करके शेयर जरुर करें.
…..धन्यवाद
…..शेयर जरुर करें पुण्य मिलेगा