ये बहुत ही कॉमन प्रश्न है कि आप Facebook, Twitter, YouTube और email अकाउंट कैसे delete करें. अगर आपने कभी इन साइट्स और सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बनाया था और उसके बाद भूल गए. तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए बेहतर है Delete your social media account.
एक बार जब आप सोशल मीडिया पर आ जाते हैं. तो फिर वहां से अपनी पर्सनल जानकारी हटाना बहुत ही मुश्किल होता है. इसके लिए आपको कुछ जरुरी काम करने होंगे. तभी आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट पूरी तरह delete कर पायेंगे.
इतना कुछ करने के बाद भी आपके अकाउंट पर कुछ डाटा तो ऐसा रहेगा. जिसे आप पूरी तरह नहीं हटा पाएंगे. लेकिन फिर भी अगर आप अपना social media account delete या डीएक्टिवेट करते हैं. तो इससे भी बहुत हद तक आपका डाटा हट जायेगा.
तो चलिए आपका ज्यादा समय ख़राब ना करते हुए आपको बताते हैं. आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट कैसे delete करेंगे.
ये भी पढ़ें- अगर आपसे गलती से ईमेल चला जाए तो ऐसे delete कर सकते हैं
How to delete Facebook account
Contents
सबसे पहले आपको बताते हैं. अपना Facebook अकाउंट कैसे delete करें. आपको अपना एफबी अकाउंट delete करने से पहले कुछ सावधानी करनी होगी. सबसे पहले तो अपने facebook account का बैकअप कर लें. उसके बाद ही Facebook Account delete करें.
बैकअप करने के बाद FB अकाउंट delete करने के लिए. Home स्क्रीन पर उपलब्ध डाउन ऐरो option पर जाए. यहां सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद ‘योर फेसबुक इनफार्मेशन’ option पर जाये.

और फिर ‘अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल’ option सेलेक्ट करें. इतना करने के बाद ‘डीएक्टिवेशन और delete’ के option को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप ‘डिलीट अकाउंट’ पर क्लिक करें और ‘कंटिन्यू टू अकाउंट delete’ option को प्रेस कर दें.
उसके बाद finally ‘delete account’ पर क्लिक करें यहां आपको अपना पासवर्ड डालना होगा. इससे आपका Facebook account delete हो जायेगा.
यहां याद रखने वाली बात ये है कि. जो मेसेज आपने लोगों को भेजे थे या जो कोई भी पोस्ट किसी भी group में शेयर की थी. वह सब अकाउंट delete होने के बाद भी बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Gmail से अब आप voice कॉल भी कर सकेंगे
How to Delete Twitter account
अगर आपको अपना Twitter Account delete करना है. तो अब आपको बताते हैं Twitter अकाउंट कैसे delete करें. इस जानकारी के बाद आप अपना पुराना unused ट्विटर अकाउंट आसानी से delete कर पायेंगे.
आपको अपना ट्विटर अकाउंट delete करने के लिए. पहले Twitter login करना होगा फिर home स्क्रीन पर ‘more’ के option पर जाना होगा. इसके बाद ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ का option आएगा. यहां योर अकाउंट के विकल्प पर जाएं.
इस option पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर ‘डीएक्टिवेट योर अकाउंट’ का option नजर आएगा उस पर क्लिक करें. फिर आपकी स्क्रीन पर ‘डीएक्टिवेट का option दिखेगा. उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपका अकाउंट बंद हो जायेगा.

जो लोग एंड्राइड फ़ोन यूज़ करते हैं. या फिर आई फ़ोन यूज़ करते हैं वो अपने फ़ोन के जरिये भी अकाउंट delete कर सकते हैं. बस ध्यान देने वाली बात यहां ये है कि. स्मार्ट फ़ोन से अकाउंट delete करने की प्रक्रिया ‘प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने से शुरू होती है.
दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपना twitter अकाउंट delete कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अब ऐसे whatsapp पर करें vaccine की booking
How to Delete YouTube Channel
दोस्तों ट्विटर और Facebook की तरह कभी-कभी आप अपना YouTube channel delete करना चाहते होंगे. तो चलिए अब आपको बताते हैं. अपना YouTube channel कैसे बंद करें.
अगर आप YouTube बंद करते हैं तो आपके विडियो आपके कमेंट्स, प्लेलिस्ट तथा हिस्ट्री. आपका सारा कन्टेन्ट परमानेंटली delete हो जायेगा. इसलिए channel पूरी तरह सोचकर ही delete करें.
चलिए अब आपको बताते हैं. YouTube channel कैसे delete करेंगे. Channel delete करने के लिए सबसे पहले आप YouTube स्टूडियो में जाकर sign in कर लें. यहां साइड बार में सेटिंग्स के option पर क्लिक करें. फिर अपने channel पर क्लिक करें और एडवांस सेटिंग्स पर जाएं.

यहां आपको शो होगा YouTube content हटाने का option. यहां पर YouTube content हटाने का option सेलेक्ट कर लें. इस जगह आपसे कहा जाए तो अपना sign in डिटेल फिर से डालें.
इसके बाद आप ‘मैं अपने content को परमानेंट रूप से हटाना चाहता हूँ’ इस option को सेलेक्ट करें. इसकी कन्फर्मेशन के लिए जरुरी फोरमल्टी पूरी करें. और फिर delete my content option को दबाएं. इसके बाद आपका channel स्थाई रूप से हटा दिया जायेगा. बस इसमें कुछ समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर क्यों पहनते हैं सफ़ेद कोट
How to Delete Email account
आप जब जरुरत होती है तब अपना ईमेल बना लेते हैं. और इस तरह कभी कभी आपके पास कई अनचाहे ईमेल हो जाते हैं. कभी-कभी आपके लिए जरुरी हो जाता होगा अपना कोई ईमेल delete करना. तो अब हम आपको बताते हैं अपना ईमेल अकाउंट कैसे delete करेंगे.
लोग अक्सर अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर अपना ईमेल id बनाते हैं. कुछ लोग Google मेल पर तो कुछ याहू पर कुछ लोग रेडिफमेल पर अपना ईमेल बनाते हैं. अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर ईमेल id delete करने के तरीके अलग हो सकते हैं.
आपको सबसे पहले अपने ईमेल अकाउंट में sign in करना होगा. फिर आपको देखना होगा कहीं पर अकाउंट को हटाने या बंद करने का option. ये हर मेल में होता हैं और ज्यादातर सेटिंग में ही होता है. उस option से ही आप अपने अकाउंट को delete कर सकते हैं. कुछ प्लेटफ़ॉर्म ऐसे भी है जिन पर एक पर्टिकुलर टाइम के बाद आप फिर से अपना ईमेल अकाउंट एक्टिव कर सकते हैं.
किसी ने बनाया आपका फेक अकाउंट तो कैसे delete करें
हो सकता है कोई आपके नाम से फेक अकाउंट ही बना ले. तो अगर किसी ने आपके नाम से फेक अकाउंट बना रखा है. तो आप अब आसानी से यूज़ रिमूव या delete कर सकते हैं. आजकल कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म हैं. और सभी पर इस बारे में ‘रिपोर्ट/ब्लॉक’ का option आता है.
फेसबुक का अकाउंट ही ले लीजिये. फेक फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाएं. सेटिंग्स में जाने पर एक ड्राप डाउन मेनू ओपन हो जायेगा. इसके बाद आप ‘रिपोर्ट/ब्लॉक’ option पर क्लिक करें. यहां रिपोर्ट को सबमिट करने का option होता है. उस पर कंटिन्यू करें.
अब आप ‘यह एक फेक अकाउंट है’ option को चुनें. और फिर ‘this टाइम लाइन वाज क्रिएटेड टू बूली और हैरेस me’ option को दबाएं. आप अपने दोस्त जो उस फेक प्रोफाइल की लिस्ट में शामिल हों. उनसे रिपोर्ट/ब्लॉक विकल्प का उपयोग करने को कह सकते हो. ताकि वह फेक अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक या delete हो जाये. आपके दोस्त को बस स्टेप 3 में थोड़ा बदलाव करना है. उन्हें ‘this टाइम लाइन वाज क्रिएटेड टू बूली और हैरेस me’ की जगह उन्हें अदर का option चुनना होगा.
ये भी पढ़ें- इस तरह आप कमा सकते हैं भीम एप से पैसे
Online फ्रॉड की शिकायत कहां करें
आज टेक्नोलॉजी का जमाना है. सब कुछ online होता है. पेमेंट करने से लेकर आर्डर करने तक सब कुछ. इतने सारे सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं और ईमेल भी. ऐसे में सोशल मीडिया पर आपका निजी डाटा चोरी होता है. शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट में भी आजकल बहुत धोखाधड़ी हो रही है.
साइबर क्राइम के बारे में हमें रोज ही सुनाने को मिलता है. अगर कभी आपके साथ भी साइबर क्राइम हुआ है. या आपका कोई जान पहचान वाला इसका शिकार हुआ है. तो आप इसकी शिकायत करा सकते हैं.
Online फ्रॉड या साइबर क्राइम कि शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको. राष्ट्रिय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की अधिकारिक website पर जाना होगा. Cybercrime.gov.in नाम की यह website हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध है. इस website पर जाकर आप साइबर अपराध या फिर किसी भी तरह कि online धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं.
Conclusion
साथियों आपको आज की हमारी ये पोस्ट Facebook, Twitter, YouTube और email अकाउंट कैसे delete करें कैसी लगी. हमारी पूरी कोशिश थी कि आपको आज की पोस्ट में online धोखाधड़ी के साथ साइबर क्राइम की शिकायत और अनचाहे अकाउंट delete करने की पूरी जानकारी दें. मित्रो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी या आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताएं.
अगर आप चाहते हैं ये महत्वपूर्ण जानकारी और भी आपके मिलने वालों तक पहुंचे. तो इस पोस्ट को नीचे दिए सोशल मीडिया लिंक जैसे Facebook, WhatsApp पर क्लिक करके शेयर जरुर करें.
…..धन्यवाद
…..शेयर जरुर करें पुण्य मिलेगा