दोस्तों Email भेजने में अक्सर गलती हो ही जाती है. तो अगर गलती से चला जाए Email तो उसे कैसे डिलीट करेंगे आज इसकी जानकारी आपको देते हैं. आपके साथ भी ऐसा होता होगा. आप ईमेल किसी को भेजना चाह रहे होगे और वो गलती को किसी और को चला गया होगा. ऐसे में कभी-कभी बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी किसी गलत आदमी के पास जा सकती है.
ऐसा होने के बाद आप सोचते होंगे काश ऐसा होता में ये Sent email delete कर पाता. तो दोस्तों आप ये कर सकते हैं. अब अगर आप किसी को गलती से ईमेल भेज गए हैं. तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है. आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे गलती से गए email को कैसे delete करेंगे.
ऐसे तो gmail पर बहुत सारे फीचर मौजूद हैं. और ज्यादातर features के बारे में लोगों को पता ही नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताएंगे. जिससे आप गलत email पर भेजे गए मेल को आराम से delete या Undo कर सकेंगे.
ज्यादातर लोग आज की तारीख में मेल के लिए gmail का प्रयोग करते हैं. कभी गलती से उनके द्वारा गलत ईमेल पर भी ईमेल चला जाता है. तो चलिए अब आपको बताते हैं. गलत sent email को कैसे delete करें.
ये भी पढ़िए- अब Gmail से इस तरह कर सकेंगे voice call
गलत email पर चला गया mail कैसे delete करें
तो साथियों अब हम आपको बताते हैं. How to delete wrong sent email. जी हां गलती से भेजे email को कैसे delete करें. अब आपको गलत ईमेल पर मेल चले जाने के बाद टेंशन करने की जरुरत नहीं है. आज हम जो gmail की Tips and Tricks बता रहे हैं. उससे आप आसानी से sent email को undo कर सकते हो.
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फिर लेपटोप पर gmail ओपन कर लें और लॉग इन कर लें
- यहां आपको दाईं तरफ (राईट साइड) में एक सेटिंग का option दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
- अब आपको undo send का एक विकल्प यहां दिखेगा. जिसमें होगा केंसिलेशन टाइम का option.
- इस जगह आप अपने हिसाब से टाइम सेट करें. जिसके बाद यह फीचर activate हो जायेगा.
- अब जैसे ही आप किसी को ईमेल भेजेंगे. तो नीचे की तरफ वही undo का बटन दिखेगा.
- जब भी आप किसी ईमेल को send करेंगे और आपको लगे कि वह गलत ईमेल पर चला गया है तो आप उसे undo कर सकते हैं.

इस तरह send होने के बाद भी email delete हो जायेगा. और आपकी अहम् जानकारी कहीं और जाने से बच जाएगी. दोस्तों इतना ही नहीं आप अपने ईमेल को शेड्यूल भी कर सकते हैं. तो चलिए अब आपको बताते हैं ईमेल शेड्यूल करना.
ये भी पढ़िए- अब आप ऐसे आसानी कर सकते हैं Truecaller पर नाम चेंज या delete
Gmail में email कैसे Schedule (शेड्यूल) करें
Gmail हमें और भी बहुत सारी फैसिलिटी देता है. उन्हीं में से एक है अपने Email को शेड्यूल करना. और इससे आप जल्दबाजी में गलत ईमेल पर मेल भेजने से भी बच सकते हैं. जब आप किसी ईमेल को शेड्यूल करते हैं तो वहां गलत मेल ID सेलेक्ट होने का खतरा कम हो जाता है.
तो चलिए अब आपको बताते हैं Email कैसे शेड्यूल करते हैं. जिससे आप आसानी से अपना कोई भी मेल शेड्यूल कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपना gmail ओपन कर लें.
- यहां Compose पर क्लिक करने के बाद अपना मेल लिखें.
- जिसे भेजना चाहते हैं अच्छी तरह चेक करने के बाद उसकी मेल ID डालें.
- उसके बाद यहां दिखने वाले arrow बटन पर क्लिक करके Schedule send option सेलेक्ट करें.
- यहां आप अपने हिसाब से कोई भी डेट और टाइम सेलेक्ट करके अपना मेल शेड्यूल कर सकते हैं.
मित्रो इस तरह आप gmail के ये Tips or Tricks यूज़ करके काफी फायदा ले सकते हो.
ये भी पढ़ें- आपको पता है इन्टरनेट क्या है और यह कैसे काम करता है
Conclusion
तो दोस्तों आपको आज की हमारी ये पोस्ट गलती से चला जाए Email तो उसे कैसे डिलीट करेंगे कैसी लगी. हमारी पूरी कोशिश थी कि आपको गलत चले गए ईमेल को कैसे delete करें की पूरी जानकारी दी जाये. साथियों अगर आपका कोई सुझाव हो या आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी या आप कुछ और भी जानना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताएं.
मित्रो अगर आप चाहते हैं ये जरुर जानकारी आपके और मिलने वालों तक भी पहुंचे तो प्लीज इस पोस्ट को नीचे दिए सोशल मीडिया लिंक जैसे Facebook, WhatsApp पर क्लिक करके शेयर जरुर करें.
…..धन्यवाद
….शेयर जरुर करें पुण्य मिलेगा